सोमवार, 10 अगस्त 2009

(11) एक उदास शाम ... !


पतझर में ,
शाख से टूट कर बिखरते ,
पीले पत्तों के साथ ,
कुछ और भी है ,
जो बिखर रहा है ,
वक्त है शायद ... ,
हर सुबह - दोपहर ,
शाम - रात के साथ ,
पल - पल बीतता
कुछ और भी है ,
जो गुज़र रहा है ,
वक्त है शायद ... ,
मगर ,
इस हर दम दौड़ती ,
तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में ,
वक्त के लगातार
बिखरते - गुज़रते जाने के बावजूद ,
कुछ और भी है ,
जो ,
मन के ही आस - पास कहीं ,
ठहर सा गया है ,
तुम्हारी याद है शायद ... !

2 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

मन के ही आस - पास कहीं ,
ठहर सा गया है ,
तुम्हारी याद है शायद ... !
कितना भावमय लिखा है. एहसास की यह कविता तो मन को छू गयी.

Chandan Kumar Jha ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत एहसास के साथ लिखी गयी रचना....बहुत सुन्दर.आभार

अवसाद के भय से जूझता मध्यमवर्ग !

शायद आपको पता हो कि भारतीय समाज में पाया जाता है एक 'मध्यमवर्गीय तबका'। उच्च वर्ग की तरह  कई पीढ़ियों के जीवनयापन की चिंताओं से मुक...