शनिवार, 8 अगस्त 2009

(10) एक पुराने पन्ने से ...!

बरसों पहले स्कूल के आखरी सालों में ये कविता मैंने अपनी डायरी में लिखी थी । तब कुछ भी लिख कर किसी को दिखाने का ख़याल भी ज़ेहन में दूर - दूर तक नही होता था , बल्कि जो लिखा हो , उसे भी छुपाने की जुगत लगाई जाती थी , कि कहीं कोई पढ़ न ले । अब ये तो शायद इस कविता का नसीब था कि इसे आज मेरे आकाश में परवाज़ का मौका मिल गया वरना इतनी अच्छी तो ये नही थी । इस कविता में एक अजीब सा कच्चापन और अपरिपक्वता महसूस होती है जो शायद उस उम्र का तकाज़ा थी ...! ये मेरी उन चंद कविताओं में से एक है , जिनमे मैंने अपना नाम जोड़ा था ... !

जीवन की राह पर जो दीपक से जल रहे हैं ।
अपने ही हाथों अपनी किस्मत बदल रहे हैं ।
मत देखो सिर्फ़ उनको , जो भाग्य पे रोते हैं ,
उनसे भी लो सबक, जो गिरकर संभल रहे हैं ।
कर लो है जो भी करना , ये वक्त जा रहा है ,
चेतो , कि यूंही जीवन के क्षण निकल रहे हैं ।
हम कुछ नही कर सकते , सोचो न कभी, देखो ,
आकारहीन पत्थर प्रतिमा में ढल रहे हैं ।

2 टिप्‍पणियां:

Chandan Kumar Jha ने कहा…

बहुत ही अच्छी बन पड़ी है यह कविता.....बहुत सुन्दर. आभार.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आप लिखते थे.......... अभी लिखते हैं........... ये अच्छी बात है.............. निखार तो समय से आ ही जाता है

अवसाद के भय से जूझता मध्यमवर्ग !

शायद आपको पता हो कि भारतीय समाज में पाया जाता है एक 'मध्यमवर्गीय तबका'। उच्च वर्ग की तरह  कई पीढ़ियों के जीवनयापन की चिंताओं से मुक...