सोमवार, 21 सितंबर 2009

ईद मुबारक ...




चाहत के जाम लेकर ,
दिलकश पयाम ले कर ,
खुशियां तमाम लेकर ,
फिर ईद आ गई है !
कोई भी शिकायत हो ,
कैसी भी अदावत हो ,
मन में न कुछ भी रखना ,
सबको गले लगाना,
ये जश्ने दोस्ती है ,
पैगामेज़िंदगी है ,
सबको यही खुशी है ,
कि ईद आ गई है ।
बच्चे उमंग में हैं ,
मस्ती तरंग में हैं ,
घर -घर से सेवईयों की ,
खुशबुयें उठ रही हैं ,
राहों पे हैं निगाहें ,
हर लब पे हैं दुआएं,
उठती हैं ये सदायें ,
लो , ईद आ गई है ।

प्रतिमा !!!!!!!!

4 टिप्‍पणियां:

Chandan Kumar Jha ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Chandan Kumar Jha ने कहा…

बहुत सुन्दर शुभकामनायें ।

Yunus Khan ने कहा…

बढिया है जी ईद मुबारक हो ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ED KI BAHOOT BAHOOT MUBARAK ...SUBDAR KAVITA HAI ...

अवसाद के भय से जूझता मध्यमवर्ग !

शायद आपको पता हो कि भारतीय समाज में पाया जाता है एक 'मध्यमवर्गीय तबका'। उच्च वर्ग की तरह  कई पीढ़ियों के जीवनयापन की चिंताओं से मुक...