मंगलवार, 19 जनवरी 2010

नया अहसास

हां , ये कहना ही पड़ेगा , कहना ही चाहिए । नया ही तो है सब कुछ । नया साल जो है । मगर सच कहू , मेरे इस कहने के पीछे एक खलिश भी है । जो बहुत पहले करना चाहिए था वो करने में थोड़ी देर हो गयी । नए साल की शुरुआत होने से पहले ही इतनी उथल -पुथल मच गयी कि फिर कुछ करने का न वक्त मिला , न मौका । नहीं - नहीं , कुछ ख़ास नहीं , अरे बाबा , मै किसी राजनैतिक या प्राकृतिक उथल - पुथल की बात नहीं कर रही हूँ ( हैती में भूकंप तो बाद में आया ) , मै तो उस उथल -पुथल की बात कर रही हूँ जो मेरे इर्द - गिर्द मची । कार्यालय का स्थान परिवर्तन हुया , सारा ऑफिस चंद कार्टून्स में पैक हो गया । फिर नए सिरे से 'दुकान' जमाने की चिंता । गए साल का आखरी और नए साल का पहला हफ्ता इन्ही सब पर कुर्बान हो गया। उसके बाद जब फिर से बैठने की नौबत आयी तो वो सारे काम एक -एक कर याद आने लगे जो इस आपाधापी में छूट गए थे और यकीन मानिये सबसे पहले जो ज़ेहन में आया वो था 'मेरा आकाश '। उन्नीस से उन्नीस , आज पूरा एक महीना हो गया । पिछली उन्नीस को पा देखी थी और कुछ लिखा था । इस एक महीने में बहुत कुछ हुआ , बस लिखने का संजोग नहीं बना । नए साल से रोज़ नियमित ब्लॉग लिखूगी , इस संकल्प की भी ऐसी की तैसी हो गयी। खैर चलिए , जब शुरू हो जाये , वही शुरुआत है । उम्मीद करती हूँ कि जब शुरुआत हो ही गयी है तो आगे भी सब अच्छा ही
होगा ।
मेरे सब अपनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

प्रतिमा .......................

3 टिप्‍पणियां:

dhiraj ने कहा…

dhanya baad

Chandan Kumar Jha ने कहा…

चलिये दीदी अब नियमित लिखियेगा……नववर्ष की शु्भकामनायें ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आपको भी नव वर्ष और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ .......

अवसाद के भय से जूझता मध्यमवर्ग !

शायद आपको पता हो कि भारतीय समाज में पाया जाता है एक 'मध्यमवर्गीय तबका'। उच्च वर्ग की तरह  कई पीढ़ियों के जीवनयापन की चिंताओं से मुक...