मेरे साथ रहता था साया हमेशा
मगर इन दिनों हम अलग हो गए हैं .
उसे ये शिकायत थी मुझसे
कि उसको मिटाने की खातिर ही मैं यूं
अंधेरों में चलता हूँ ,
ताकि वो मेरा तआकुब न कर पाए ,
लेकिन
मुझे ये शिकायत थी ,
मैं रौशनी में अकेला भी चल सकता था ...,
अँधेरे में जिस वक्त मुझको ज़रूरत थी अहबाब की ,
वो गायब था , उसका निशाँ भी नहीं था ,
मेरे साथ रहता था साया मेरा ,
शरीक -ए - हयात और साथी मेरा ,
मगर
इन दिनों हम अलग हो गए हैं !!!
एक बार फिर शुक्रिया (हमेशा की तरह) गुलज़ार साहब के अल्फाज़ का ...,
मेरे खामोश ज़ेहन को ज़ुबां देने के लिए !
1 टिप्पणी:
गुलज़ार साहब की बात ही कुछ और है...उनकी इस रचना को साझा करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.
एक टिप्पणी भेजें